
सीएम योगी की अपील, मंत्री और विधायकों को मानने होंगे विधानसभा के नए नियम
यूपी की जनता यूट्यूब के माध्यम से सदन की कार्रवाई देख सकेगी। विधानसभा में हर विधायक की
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ(yogi adityanath) की मंशा के मुताबिक इस बार विधानसभा सत्र (vidhansabha session)में कुछ बदलाव होने जा रहे हैं। अब उत्तर प्रदेश विधानसभा की हर कार्यवाही फेसबुक(facebook), यूट्यूब(you-tube) और सोशल मीडिया(social-media) पर लाइव की जाएगी। यूपी विधानसभा में E-vidhan सिस्टम पास किया गया है। विधायकों की सदन में नियमित भागीदारी के लिए भी कदम उठाया गया है। वहीं लाइव स्ट्रीम से विधायक सदन में अपने आचरण के बारे में भी सतर्क रहेंगे।
यूपी की जनता यूट्यूब के माध्यम से सदन की कार्रवाई देख सकेगी। विधानसभा में हर विधायक की सीट निर्धारित होगी, अपनी सीट पर लगे टैबलेट से लॉगिन करके ही विधानसभा की कार्यवाही में मंत्री और विधायक शामिल हो पाएंगे। बता दें अगर सदन की कार्यवाही के बीच में कोई अपनी सीट से दूसरी सीट पर जाकर बैठते हैं और कुछ बोलते हैं, तो जिस विधायक के लिए निर्धारित सीट पर बैठे हैं उसी विधायक के नाम शो होगा। विधान भवन में इसके लिए कंट्रोल रूम डिजिटली इस पूरी प्रक्रिया को नियंत्रित करेगा।
दूसरे राज्यों से यूपी की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर: ब्रजेश पाठक
इससे पहले सीएम योगी की पहल पर YOGI पार्ट -1 में भी पेपरलेस बजट हुआ था। CM योगी ने पहले कार्यकाल में ही टेबलेट से देखकर सवाल और डिजिटल माध्यम को बढ़ावा देने के निर्देश मंत्रियों को दिए थे। विधायकों को ट्रेनिंग के साथ टैब्लेट दिया गया था।