
वाराणसी: भारतीय जनता पार्टी में एनडीए गठबंधन की सहयोगी पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि देश में कृषि कानून वापसी के ऐलान के बाद आप एनआरसी और सीए जैसे कानूनों की भी वापसी लेने की मांग उठने लगी है। रामदास अठावले ने कहा कि यदि सीए और एनआरसी भी वापस लेने की मांग होगी तो मंत्रिमंडल और पार्लियामेंट की जरूरत ही नहीं बची। वैसी कहेंगे कि इस कानून को वापस ले लो कोई कोई दूसरे कानून की लाने की बात कहेगा तो देश चलाना मुश्किल हो जाएगा देश कैसे चलेगा। अठावले ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सार्वजनिक मंच से कानून वापस लिए हैं और जो किसानों की अन्य मांगे भी बच्चे हैं सरकार उस पर विचार करेगी।
गौरतलब है कि रामदास अठावले ने कहा कि किसानों को प्रधानमंत्री मोदी का पहले धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने कृषि कानून वापसी का ऐलान किया है। आपको बता दें कि राकेश टिकैत के बयान की ओवैसी भाजपा के भतीजे हैं रामदास अठावले ने कहा कि राकेश शिकायत हमारे चाचा हैं। वही देश में लगातार डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर भी उन्होंने कहा कि दुनिया में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े थे इसलिए देश में दाम ज्यादा थे लेकिन अभी भारत सरकार और राज्य सरकार ने टैक्स कम के लिए महंगाई कम हो रही है।
विधानसभा चुनाव में एनडीए से मांगी 10 सीटें
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृहमंत्री अपनी पार्टी को उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने के लिए 10 सीटें मांगी। रामदास अठावले ने कहा की राजधानी लखनऊ में 18 दिसंबर को होने वाली हमारी रैली में हम मुख्यमंत्री को बुलाना चाहते थे लेकिन उस दिन मुख्यमंत्री के कई कार्यक्रम तय हैं इसलिए हम तारीख में बदलाव चाहते हैं लेकिन रैली राजधानी लखनऊ में दिसंबर में ही होगी जिसमें हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमने भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 2 दर्जन से अधिक प्रत्याशियों की लिस्ट बनाएं और मुझे विश्वास है कि एनडीए हमारे 10 प्रत्याशियों को टिकट देगी।