
कानपुर : हाईवे पर दौड़ती कार के बोनट पर लटका युवक, वीडियो वायरल
कानपुर : हाईवे पर दौड़ती कार के बोनट पर लटका युवक, वीडियो वायरल
यूपी के कानपुर जनपद में चकेरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जाजमऊ चुंगी हाईवे के पास कुछ कार सवार दबंगों की दबंगई सामने आई है। यहां एक शख्स को कार के बोनट पर लटकाकर दबंग कई किलोमीटर तक तेज रफ्तार में कार चलाते दिखे।
इस घटना का वीडियो वहाँ मौजूद लोगों ने अपने घर की छत से बना लिया । इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया, जिस पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और वीडियो में व्यक्ति और कार की पहचान करने में पुलिस जुट गई है। मामले में कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने कार की पहचान करने के लिए अपील भी जारी की है।
ये भी पढ़े :-युवा स्वरोजगार योजना : योगी सरकार दे रही व्यवसाय पर 25% सब्सिडी, 31 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
जानकारी के मुताबिक यहां एक वैगन आर और DCM के बीच मामूली टक्कर हो गई। इसके बाद कार सवार दबंगों ने DCM ड्राइवर को बोनट पर लटकाकर तेज रफ्तार में गाड़ी भगाना शुरू कर दिया।
DCM चालक किसी तरह कार के बोनट पर लगभग 11 सेकंड लटका रहा। इस घटना के दौरान एक युवक ने अपने घर की छत से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस विभागमें हड़कंप मच गया ।
इस पूरे मामले पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी अनूप कुमार ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, हाईवे पर तेज रफ्तार कार के बोनट पर एक युवक लटका दिखाई दे रहा है।
इस घटना में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. मामले में पुलिस उपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि अगर किसी के पास इस कार का नंबर हो, या कोई भी घटना से संबंधित जानकारी हो तो वह पुलिस की मदद करें ताकि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. वैसे इस अपील के अलावा पुलिस ने आसपास के इलाके की CCTV फुटेज भी खोजनी शुरू कर दी है ।