
आगरा: आसमान में हवाई करतब दिखाएंगे वायुसेना के जांबाज, रक्षा मंत्री रहेंगे मौजूद
ताज नगरी में होने वाली है | इस कार्यक्रम में आम आदमी को देखने का मौका नहीं मिलेगा लेकिन
आगरा: ताजनगरी( tajnagri) में 29 नवंबर को दोपहर आसमान वायु सेना( air force) के जांबाज सिपाही करतब करेंगे। बता देंगे भारतीय वायुसेना के विमान करतब दिखाए कि 1 से 2 घंटे तक चले गजब की वायु सेना स्टेशन परिसर में विमानों सहित अन्य एजेंसियों के उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। लेकिन ताज नगरी में होने वाली है | इस कार्यक्रम में आम आदमी को देखने का मौका नहीं मिलेगा लेकिन आम आदमी हवाई करतब को देख सकता है।
तीन दिवसीय का कार्यक्रम
वायु सेना स्टेशन, आगरा में अक्टूबर 2009 में भारत और अमेरिका की सेना के मध्य सेन अभ्यास हुआ था इसमें भारती और अमेरिका विमानों का प्रयोग किया जाता है स्टेशन में ही पहली बार अमेरिकी एयरक्राफ्ट c130j सी 17 ग्लोबमास्टर सहित अन्य विमानों का प्रदर्शन किया गया था जिसके बाद भारत ने विमानों की खरीद की थी। वहीं इस बार स्टेशन में 28 से 30 नवंबर तक मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास समन्वय 2022 आयोजित किया जा रहा है।
MCD Election: पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता आसिफ खान गिरफ्तार, अभद्रता करने की मिली सजा….
जाने क्या है कार्यक्रम का शेड्यूल
पहले दिन सशस्त्र बल उमा विभिन्न एजेंसियां आपसी तालमेल पर चर्चा करेंगे जबकि दूसरे दिन भारतीय वायुसेना के विमानों की प्रदर्शनी लगेगी और प्रदर्शनी में वायुसेना के विमान हवाई करतब दिखाएंगे। हवाई कटक का कार्यक्रम 2 घंटे का आयोजित होगा जो 1:00 से 3:00 तक किया गया इस दौरान वह कथित रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे। वही कार्यक्रम के तीसरे दिन विभागीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।