
उत्तराखंड : मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, प्रदेश के कई जिलों में बहुत भारी बारिश की संभावना
उत्तराखंड : मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ क्षेत्र में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया हैं। देहरादून, चमोली, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में आकाशीय बिजली के साथ साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इसके चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया।
मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घण्टे राज्य में भारी बारिश के लिहाज से संवेदनशील हो सकते हैं। इसलिए सम्बंधित जिलाधिकारियो को पर्याप्त सावधानी बरतने को कहा गया है। वही पौड़ी, चंपावत और हरिद्वार जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई हैं। इसके अलावा 13 और 14 जुलाई को पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बरसात का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की माने तो भारी बारिश के चलते भूस्खलन और अन्य प्राकृतिक आपदाओं का डर बना रहेगा। इसके चलते उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को सतर्कता बरतने के साथ साथ पैनी नज़र बनाये रखने के निर्देश दिए है।