
राज्यसभा धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देते हुए जानिए पीएम क्या – क्या कहीं बातें
आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी राज्यसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव की चर्चा पर जवाब दिया। मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि, आज हमारा देश आजादी का अमृत महत्सव मना रहा है। 75 साल बाद भारत के दिशा और गति देने का अनेक स्तर पर प्रयास किया गया है। इन सभी के बारे में जानकारी लेकर हमें इसमें जो अच्छा है उसे आगे बढ़ाना और कमियों को दूर करने के बारे में सोचना चाहिए ताकि हम आने वाले 25 साल में 75 साल के गति से भी ज्यादा तेज गति में देश को बहुत कुछ दे सकें।
कोरोना महामारी पर कहीं ये बात
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि पिछले 100 साल में मानवजाति ने कोरोना महामारी से बड़ा संकट नहीं देखा होगा। और अभी भी ये संकट एक के बाद एक आफते लेकर आता रहेगा। इस संकट से पूरी दुनिया जूझ रही है। आज कोरोना पर काबू पाने का अचीवमेंट 130 दशों का है। पीएम मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम की तारीफ करते हुए कहा कि आज पूरे विश्व में भारत के कामों की सराहना हो रही है।
गरीब परिवारों को नल से जल पहुंचाने का काम
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल के दौरान देश में 80 करोड़ से भी ज्यादा देशवासियों को मुफ्त राशन देकर हमने पूरी दुनिया के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया है। हमारी सरकार गरीबों को घर और राशन देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान हमारी सरकार में पांच करोड़ गरीब परिवारों को नल से जल पहुंचाने का काम किया गया।
सरकार ने खेती किसानी पर विशेष ध्यान दिया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान सरकार नें MSME सेक्टर और खेती-किसानी पर विशेष खास ध्यान दिया। बहुत जल्द किसानों को MSP मिला। मोदी ने आगे कहा कि किसानों के पैसे सीधा उनके खातों में जमा हुए हैं। पीएम ने कहा कि मैंने पंजाब के किसानों के कई ऐसे वीडियोज देख हैं जिसमें वह कह रहे हैं कि मारी मेहनत तो उतनी ही है, लेकिन खाते में इतना पैसा एक साथ आता है, ये पहली बार देखा है।