
अमेरिकी यात्रा पर लगा प्रतिबंध हटा , इस तारीख से वैक्सीन की डबल डोज वाले व्यक्ति कर सकेंगे सफर
अमेरिका। कोरोना माहमारी की वजह से अमेरिका की यात्रा पर लगाये गए प्रतिबंध को अब अमेरिकीय सरकार ने हटाने का फैसला लिया है। अमेरिका ने विदेशी नागरिक के प्रवेश के लिए नई नीति जारी की है, नीतियां 8 नवम्बर से लागू की जाएंगी। नीतियों के तहत दो कोरोना वैक्सीन की खुराक ले चुके लोग ही अमेरिका की यात्रा कर सकेंगे।
अमेरिका के राष्ट्रपति ने व्हाइट हाउस से बीते शुक्रवार को घोषणा की थी । भारत, ब्रिटेन, आयरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील के साथ यूरोप के 26 शेंगेन देशों से हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों को प्रवेश से प्रतिबंध हटा दिया गया हैं। खाद्य और औषध प्रशासन तथा विश्व स्वास्थ्य संगठन से अनुमोदित सभी वैक्सीन हवाई मार्ग से प्रवेश के लिए स्वीकृत मानी जाएंगी।
अमेरिका ने जारी किए ये निर्देश
अमेरिका जाने वाली उड़ान में सवार होने से पहले हवाई यात्रियों के पास पूर्ण टीकाकरण का प्रमाण होना चाहिए।
हवाई यात्रियों के पास निर्धारित यात्रा की तारीख से कम से कम 72 घंटे पहले की नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट होनी चाहिए।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) या विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा मंजूर वैक्सीन लगवाने वाले यात्री को ही हवाई मार्ग से प्रवेश के लिए स्वीकार किया जाएगा।
यात्रियों को संपर्क अनुरेखण के तहत रखा जाएगा, जिसका अर्थ है कि यूएस-बाउंड एयरलाइंस किसी व्यक्ति के फोन नंबर और ईमेल पते जैसी जानकारी एकत्र करेगी।
यात्रियों का अमेरिका में प्रवेश करने से पहले और देश छोड़ने के दौरान कोविड टेस्ट किया जाएगा।
कोरोना की वजह से यात्रा पर लगा था प्रतिबंध
गौरतलब है कि 2020 में कोरोना बढ़ते मामलों को देखते हुए अमेरिकीय सरकार ने हवाई यात्रा से गैर आवश्यक यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था। प्रतिबंध की शुरुआत चीनी नागरिको को देश से बाहर रखने के लिए शुरू किया गया था।