
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने आज एक बार फिर अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। प्रदेश पार्टी कार्यालय में उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी करते हुए आम आदमी पार्टी के राज सभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का सफाया होगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के मतदान के लिए 40 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
आम आदमी पार्टी में जारी की आज चौथी सूची में एक डॉक्टर एक पीएचडी 5 एलएलबी दो एमबीए 8 पोस्टग्रेजुएट तथा 13 ग्रेजुएट पास लोगों को प्रत्याशी बनाया है।
आम आदमी पार्टी ने चौथी लिस्ट की जानकारी राज सभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर दी। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए 243 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पढ़े लिखे और पिछड़ों को प्रत्याशियों की सूची में वरीयता दी है।