PoliticsTrending

वाराणसी: नामांकन का आखिरी दिन आज, 21 फरवरी तक नाम वापसी

चुनाव आयोग के अनुसार 7वें चरण की 54 सीटों में 11 सीटें अनुसूचित जाति और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गईं हैं।

वाराणसीः यूपी में विधानसभा चुनाव के 7वें चरण के लिए पूर्वांचल के नौ जिलों की 54 सीटों पर नामांकन का आज आखिरी दिन है। दोपहर 3 बजे के बाद नामांकन की प्रक्रिया समाप्त कर दी जाएगी। जिसके बाद नामांकन पत्रों की 18 फरवरी को जांच की जाएगी। 21 फरवरी तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकते हैं और इसी दिन कितने प्रत्याशी मैदान में होंगे ये भी तय हो जाएगा। जिसके बाद 7 मार्च को वोटिंग होगी और 10 मार्च को काउंटिंग होगी।
चुनाव आयोग के अनुसार 7वें चरण की 54 सीटों में 11 सीटें अनुसूचित जाति और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित की गईं हैं। 7वें चरण में अभी तक दो करोड़ पांच लाख इक्यावन हजार पांच सौ इक्कीस वोटर हैं। जिसमें 1,09,01,009 पुरुष हैं और 96,49,495 महिला प्रत्याशी हैं। वहीं 1017 थर्ड जेंडर मतदाता भी इसमें शामिल हैं। नए वोटर कितने बढ़े और कितनों के नाम कटे ये भी जल्द तय हो जाएगा।
इन सीटों पर होगा नामांकन….
वाराणसी- पिंडरा, अजगरा (अ.जा.), रोहनिया, शिवपुर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी उत्तर, वाराणसी कैंट, सेवापुरी
आजमगढ़- अतरौलिया, सगड़ी, गोपालपुर, मुबारकपुर, निजामाबाद, आजमगढ़, फूलपुर- पवई, लालगंज (अ.जा.), दीदारगंज, मेहनगर (अ.जा.)
मऊ- मधुबन, मुहम्मदाबाद-गोहना (अ.जा.), घोसी, मऊ सदर
जौनपुर- बदलापुर, जौनपुर, शाहगंज, मुंगरा बादशाहपुर, मल्हनी, मछलीशहर (अ.जा.), जफराबाद, मड़ियाहूं, केराकत (अ.जा.)
गाजीपुर- जखनियां (अ.जा.), गाजीपुर, सैदपुर (अ.जा.), जहूराबाद, जंगीपुर, जमानिया, मोहम्मदाबाद
चंदौली- सकलडीहा, मुगलसराय, चकिया (अ.जा.), सैयदराजा
भदोही- ज्ञानपुर, भदोही, औराई (अ.जा.)
मिर्जापुर- मिर्जापुर, छानबे (अ.जा.), चुनार, मझवां, मड़िहान
सोनभद्र- राबर्ट्सगंज, घोरावल, दुद्धी (अ.ज.जा.), ओबरा (अ.ज.जा.)

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: