
यूपी बोर्ड ने बढ़ाई 9वीं व 11वीं के आवेदन की अंतिम तारीख
उत्तर प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (UPMSP) ने 2022 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है। साथ ही परिषद ने कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश की समय सीमा बढ़ा दी है। यूपीएमएसपी ने 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने के अलावा फीस जमा करने की समयसीमा भी बढ़ा दी है। अब छात्र 2022 बोर्ड परीक्षा के लिए 6 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है।
ये है 10वीं और 12वीं की रजिस्ट्रेशन फीस
यूपीएमएसपी 10वीं के नियमित छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा शुल्क 500 रुपये है और यूपी के स्कूलों में भर्ती निजी छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा शुल्क 700 रुपये है। 12वीं के रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए 600 रुपए और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए 800 रुपए फीस है।
गौरतलब है कि बोर्ड छात्रों को समय सीमा के बाद विलंब शुल्क का भुगतान कर पंजीकरण कराने की भी अनुमति देगा।
10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2022 में होंगी
UPMSP बोर्ड ने पहले भी 2021-22 सत्र के लिए शैक्षणिक कैलेंडर की घोषणा की थी। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2022 में होंगी। बोर्ड ने पहले कहा था कि थ्योरी परीक्षा मार्च के चौथे सप्ताह में शुरू होगी, जबकि प्रदर्शन के पेपर फरवरी के तीसरे सप्ताह में शुरू होंगे। हालांकि, बोर्ड ने कहा है कि उस समय की मौजूदा कोविड स्थितियों के आधार पर परीक्षण की तारीखें अलग-अलग हो सकती हैं।
यूपीएमएसपी ने अपने शैक्षणिक कैलेंडर में कहा है कि 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए प्री-बोर्ड प्रैक्टिकल परीक्षा 24 जनवरी से 31 जनवरी तक शुरू होगी और थ्योरी परीक्षा फरवरी के पहले सप्ताह सहित कक्षा 9 और 11 में आयोजित की जाएगी. गृह परीक्षा भी होगी।