
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी ने दलित परिवार के साथ किया भोजन
सीएम योगी ने अयोध्या के मलिन बस्ती बेगमपुरा के निवासी और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी मनीराम
लखनऊ: एक दिवसीय अयोध्या(ayodhya) दौरे पर गए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी(upcm) आदित्यनाथ ने हनुमानगढ़ी(hanumangadi) और रामलला(ramlala) के दर्शन किए | हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन करने के बाद अयोध्या में चल रहे कार्य योजना की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की |
अपने दौरे के दौरान सीएम योगी(cmyogi) ने अयोध्या के मलिन बस्ती बेगमपुरा के निवासी और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी मनीराम और बसंती (दलित परिवार ) के घर भोजन किया। सीएम योगी के साथ प्रभारी मंत्री एके शर्मा मौजूद रहे। अयोध्या के छोटी देवकाली बेगमपुरा वार्ड स्थित मलिन बस्ती में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी के घर जाने का निर्णय सीएम योगी ने लिया।
राहत की बारिश ने शिमला की मंडी में ठंडे किए नींबू के दाम
आपको बता दें की इस दौरान सीएम योगी के साथ ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और कई अधिकारियों ने लाभार्थियों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन ग्रहण किया | भोजन के बाद सीएम योगी ने दलित परिवार के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। बता दें प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने सीएम योगी के लिए खाने में दाल, चावल, लौकी की सब्जी, रोटी और रायता परोसा।
यूपी: डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने दिये हाईटेक नर्सरी की स्थापना के निर्देश…