
TrendingUttar Pradesh
हिंदू नववर्ष के पहले दिन बदला श्री राम मंदिर के गर्भ गृह का ध्वज
हिंदू नववर्ष यानी नव संवत्सर के पहले दिन मंदिर के गर्भ गृह के ध्वज को बदला गया।
अयोध्या: भगवान राम की नगरी अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माणाधीन है। मंदिर निर्माण का कार्य तेजी के साथ चल रहा है। वहीं इसी बीच हिंदू नववर्ष यानी नव संवत्सर के पहले दिन मंदिर के गर्भ गृह के ध्वज को बदला गया। ध्वज को बदलने की परंपरा काफी पुरानी है। हर साल हिंदू नववर्ष के पहले दिन गर्भगृह के ध्वज को बदला जाता है। इस साल भी इस परंपरा को जारी रखा गया।
ध्वजा के बदले जाने के दौरान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। ध्वज को बदलने का काम वैदिक पूजन के बाद किया गया। मंदिर के इस निर्माणाधीन स्थल पर नवीन ध्वज ट्रस्ट के पदाधिकारी और कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों की उपस्थिति में फहराया गया।
इसके अलावा इस शुभ अवसर पर आचार्य नारद भट्टाराई और दुर्गा प्रसाद गौतम ने वैदिक विधान से ध्वज की पूजा-अर्चना कराई। इसके अलावा नया ध्वज फहराते समय प्रोजेक्ट मैनेजर जगदीश आफले, विनोद शुक्ल और विनोद मेहता मौजूद रहे।