
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा मैं नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी जहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव संभालेंगे वहीं समाजवादी पार्टी के एमएलसी संजय लाठर विधान परिषद में विपक्ष के नेता होंगे। इसको लेकर विधान परिषद के प्रमुख सचिव डॉ राजेश सिंह की ओर से आदेश जारी किया गया है आदेश में कहा गया है कि 28 मार्च से विधान परिषद में नेता विरोधी संजय लाठर होंगे।
आपको बता दें कि विधान परिषद सचिवालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह ने भारत के संविधान के अनुच्छेद 184 एक द्वारा प्राप्त अधिकार का प्रयोग करते हुए संजय लाठर को उत्तर प्रदेश विधान परिषद में विरोधी दल का नेता बनाया। बता दें कि संजय लाठर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं। इतना ही नहीं संजय लाठर जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं और उनका कार्यकाल 26 मई 2022 तक है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से सतीश महाना निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं।