
नेशनल डेस्क : तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव(CM K. Chandrasekhar Rao) की बेटी और राज्य विधान परिषद(state legislative council) की सदस्य कविता ने पीएम नरेंद्र मोदी(PM Narendra Modi) और भाजपा(BJP) पर निशाना साधा है। कविता चंद्रशेखर(Kavita Chandrashekhar) ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया है कि, मोदी सरकार ने आठ सालों में देश की नौ राज्यों में लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकारों को हटाकर वहीं अनुचित ढंग से अपनी सरकारें बना लीं। नेता कविता ने यह भी आरोप लगााया हैै कि, देश का हर बच्चा जानता है कि चुनावी राज्यों में प्रधानमंत्री मोदी से पहले ईडी की टीम पहुंचती है। तेलंगाना में भी ऐसा ही हुआ है।
ये भी पढ़े :- Bharat Jodo Yatra : उज्जैन से रवाना हुई राहुल की भारत जोड़ो यात्रा, स्वरा भास्कर हुई शामिल
कविता चंद्रशेखर ने कहा कि, पीएम मोदी हमें सलाखों में डाल सकते हैं, लेकिन हम फिर भी लोगों के लिए काम करते हुए भाजपा की विफलताओं को उजागर करेंगे। तेलंगाना में टीआरएस सरकार सुचारू ढंग से से चल रही है। हमने तेलंगाना सरकार गिराने की उनकी साजिश का पर्दाफाश किया है। तेलंगाना के लोगों ने इसे देखा है।