IndiaIndia - World

कोरोना के बाद इस बीमारी से ग्रसित हुई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, शुरू हुआ इलाज

दिल्ली : इन दिनों कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी(Sonia Gandhi) दिल्ली(Delhi) के सर गंगाराम अस्पताल(Sir Ganga Ram Hospital) में भर्ती हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सोनिया गांधी अभी श्वास नली में गंभीर संक्रमण से जूझ रही हैं। कोरोना संक्रिमत होने के बाद पिछले दिनों उनकी नाक में खून आया था।

दरअसल, पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश(JaiRam Ramesh) ने बताया कि, सोनिया गांधी के श्वास नली में संक्रमण और कोरोना के बाद की जटिलताओं का उपचार जारी है। वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं. जांच में पता चला कि सोनिया के श्वास नली में फंगल इंफेक्शन है। इसके अलावा उनको कुछ और भी दिक्कतें हैं। फिलहाल डॉक्टर उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए हैं।

ये भी पढ़े :- अग्निपथ योजना : प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेनों में आगजनी के बाद 35 का रद्द हुआ परिचालन

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, ”हाल ही में कोरोना संक्रमण के बाद 12 जून को अचानक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की नाक से बहुत खून बहने लगा। इसके बाद उन्हें सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जय राम ने बताया कि बुधवार सुबह उन्हें एक संबंधित प्रोसीजर से भी गुजरना पड़ा।”

इलाज जारी 

कांग्रेस पार्टी ने बताया है कि सोनिया गांधी को अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद श्वसन तंत्र के निचले हिस्से में फंगल इन्फेक्शन पाया गया। इसका और कोविड के बाद दिखने वाले अन्य लक्षणों को लेकर उनका इलाज चल रहा है। वह डॉक्टरों की करीबी निगरानी में हैं और इलाज जारी है।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: