
Uttarkhand Election 2022 : देहरादून के डीएम ने जारी किए निर्देश, पोलिंग बूथ पर कर्मचारियों को बांटी जाएंगी पीपीई कीट
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। उत्तराखंड के जिला देहरादून के जिलाधिकारी ने वोटिंग के वक्त पोलिंग बूथ कर्मियों को लेकर निर्देश जारी किए है। जिसके चलते पोलिंग बूथ के सभी कर्मियों को पीपीई किट, मास्क व सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए थे।
बीते शनिवार को आयोजित की गई बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि, “कोरोना संक्रमण के चलते निर्वाचन प्रक्रिया पर प्रतिकूल असर नहीं पड़ना चाहिए। लिहाजा, मुख्य चिकित्साधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पोलिंग बूथ पर सभी कार्मिक आवश्यक बचाव साधनों से लैस रहें। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रशिक्षण स्थलों पर वैक्सीनेशन अभियान भी चलाने को कहा। तमाम कार्मिक कोरोना का बहाना बना रहे हैं, लिहाजा परेड ग्राउंड में लगाए गए बूथ पर लक्षण वाले कार्मिक कोरोना की जांच करा लें।”