
सर्दी का सितम, सात जनवरी तक यूपी में घने कोहरे के साथ कोल्ड डे का अलर्ट जारी
धुंध की स्थिति बनी रहती है आने वाले 3 दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नए साल के साथ ही कड़ाके की सर्दी का सितम शुरू हो चुका है। नए वर्ष का स्वागत मौसम में घने कोहरे और ठंडी हवाओं के साथ किया था मंगलवार सुबह से ही लखनऊ कानपुर प्रयागराज वाराणसी गोरखपुर गाजियाबाद में घना कोहरा छाया हुआ है। बर्फीली हवाओं के चलने से गलन भी बढ़ गई है मौसम विभाग ने 7 जनवरी तक देश भर के 27 जिलों में घने कोहरे और कोल्ड -डे की चेतावनी जारी की है।
अंजलि मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार वर्तमान में बंगाल की खाड़ी के साथ पहाड़ों में चल रही बर्फीली हवाओं के चलते कोल्ड डे के साथ दिन में तापमान में अधिक बदलाव नहीं हो रहा है। वही दिन मैं धुंध की स्थिति बनी रहती है आने वाले 3 दिनों तक मौसम में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा।
UP Weather: ठंड ने तोड़ा 12 साल का रिकॉर्ड, फरवरी के आखिर तक पड़ेगा जाड़ा
आईएमडी ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 7 जनवरी तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुशीनगर ,महाराजगंज ,देवरिया समेत एक दर्जन जिलों में घने कोहरे के साथ कोल्ड की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं मौसम विभाग ने गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, संभल, बदायूं, सहारनपुर, लखीमपुर, खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद ,कन्नौज, कानपुर नगर ,कानपुर देहात, उन्नाव ,लखनऊ, बाराबंकी ,रायबरेली, अमेठी ,कौशांबी, प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर, जौनपुर, प्रयागराज समेत अन्य जिलों में घने कोहरे के लिए गिरोह अलर्ट जारी किया है।