
लखनऊ: विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव का नामाकंन मंगलवार से शुरू हो गया है। पहले दिन किसी ने नामाकन दाखिल नहीं किया है पर नौ लोगों ने नामाकंन पत्र खरीदा है। ज़िला निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर अभिषेक प्रकाश ने बताया कि मंगलवार को कोई भी नामांकन दाखिल नहीं हुआ है। नौ नामांकन पत्रों में नवाबगंज उन्नाव से भाजपा प्रत्याशी मुकेश कुमार वर्मा, पीडी नगर उन्नाव निवासी निर्दलीय प्रत्याशी स्नेहा सिंह, गोमतीनगर निवासी निर्दलीय प्रत्याशी अनुराग सिंह, गोमतीनगर लखनऊ निवासी भाजपा प्रत्याशी रीता मित्तल, सीतापुर मार्ग योजना निवासी निर्दलीय प्रत्याशी सुनील दत्त तिवारी, सफीपुर उन्नाव निवासी भाजपा के प्रत्याशी श्रीकांत तिवारी, राजाजीपुरम लखनऊ निवासी भाजपा प्रत्याशी अवधेश कुमार गुप्ता, गोमतीनगर निवासाी भारतीय कृषक दल विनय प्रकाश श्रीवास्तव और शिवगण हाउस लखनऊ निवासी निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह ने पर्चा खरीदा है।