India Rise Special

Budgam Encounter : जम्मू कश्मीर के बडगाम में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, हथियार हुए बरामद

बडगाम :  जम्मू कश्मीर के जिला बडगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बडगाम में जारी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। इस दौरान सुरक्षाबलों को उनके पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ है। इसके साथ ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।

पुलिस अधिकारी ने द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, ”बडगाम जिला अदालत परिसर के पास एक विशेष इनपुट पर सेना और पुलिस की संयुक्त टीम की तरफ से नाका लगाया गया था। इस दौरान एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की गई। आतंकवादियों ने इसकी भनक लगते ही गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी ढेर हो गए हैं। आतंकियों के पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया है। इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है।”

एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि, ”दोनों आतंकियों की पहचान कर ली गई है। इनमें अरबाज मीर और शाहिद शेख शामिल है। दोनों पुलवामा के रहने वाले थे और प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े थे। हाल की मुठभेड़ में दोनों आतंकी फरार हो गए थे।”

Follow Us
Show More

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: