
पुलिस ने पेश की भाईचारे की मिसाल, फूल देकर नमाजियों से की शांति बनाए रखने की अपील
इसी क्रम में लखनऊ की टीले वाली मस्जिद के बाहर मौजूद पुलिस कर्मियों ने नमाजियों को फूल दिया।
लखनऊ: आज जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए यूपी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। उत्तर प्रदेश के एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने लखनऊ, कानपुर, सहारनपुर, प्रयागराज समेत अन्य संवेदनशील जिलों में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा था। जुमे की नमाज सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रदेश में सतर्कता बढ़ाई गई थी। इसी क्रम में लखनऊ की टीले वाली मस्जिद के बाहर मौजूद पुलिस कर्मियों ने नमाजियों को फूल दिया।
समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को दिए काम में तेजी लाने के निर्देश…
नमाज पढने आ रहे मुस्लिम भाईयों को गुलाब का फूल देकर भाईचारा की अपील की गई। बता दें जुमे की नमाज के लिए प्रशांत कुमार ने संवेदनशील जिलों में 130 कंपनी पीएसी और 10 कंपनी आरएएफ/सीएपीएफ की तैनाती की थी। इसके साथ ही सभी पुलिस अफसरों को सतर्क रहकर फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए थे। और सोशल मीडिया की निगरानी और भड़काऊ पोस्ट पर कार्रवाई के निर्देश के साथ संवेदनशील इलाकों की ड्रोन से निगरानी भी रखी जा रही थी।