
प्रतापगढ़ :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान प्रतापगढ़ कुंडा विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर हुए हमले को लेकर राजनीतिक माहौल खराब होता जा रहा है। कुंडा विधानसभा क्षेत्र के रयापुरा पोलिंग बूथ पर रविवार को हुए मतदान के दौरान सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के पोलिंग एजेंट को गाड़ी में भरकर उठा ले जाने और पीटकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में पूर्व मंत्री और कुंडा की वर्तमान विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ कुंडा कोतवाली में एससी एसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि पांचवें चरण के मतदान के दौरान दयापुर मतदान केंद्र पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव के समर्थक राकेश कुमार को कुछ हमलावर गाड़ी में भर कर उठा ले गए और उनके साथ मारपीट की जिसमें वह घायल हो गए। एजेंट ने राजा भैया के इशारों पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया था।