
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के मंत्रिमंडल में समस्याएं आने लगी हैं। मंगलवार शाम से ही राजनीतिक गलियारों में ये बात चर्चा का विषय बना हुई है। इस बीच सरकार में जलशक्ति (इरीगेशन एंड वाटर रिसोर्सेज डिपार्टमेंट) राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अपना इस्तीफा भेज दिया है। साथ ही एक चिट्ठी भी भेजी है, उन्होंने इस्तीफे की वजह लिखी है। हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। उधर, ये भी बात चर्चा बनी हुई है कि पीडब्ल्यूडी विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद भी नाराज हैं। आज वे भी गृह मंत्री शाह से दिल्ली में मुलाकात करेंगे।
गृह मंत्री शाह को भेजी चिट्ठी में मंत्री दिनेश खटीक ने लिखा कि अफसर दलित होने के कारण मेरी बिल्कुल नहीं सुनते। विभाग में अभी तक मुझे कोई काम तक नहीं मिला है। दलित समाज का राज्य मंत्री होने की वजह से उनके किसी भी आदेश पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। न ही उन्हें सूचना दी जाती है कि विभाग में कौन-कौन सी योजनाएं चल रही हैं। उन पर क्या कार्यवाही हो रही है? यूपी सरकार के अफसर दलितों को अपमान कर रहे हैं।
यहां है इस्तीफा और चिट्ठी: