
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की रणनीति हिंदुत्व के मुद्दे को धार देने की है। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं। हालांकि, अभी तक सैद्धांतिक सहमति ही मिली है। अभी मथुरा का विकल्प भी खुला है।
हिदुत्व प्रेमी है बीजेपी
गौरतलब है कि, बीजेपी ने बीते दो लोकसभा और एक विधानसभा चुनाव में हिंदुत्व के साथ सामाजिक न्याय की राजनीति साधी थी। वहीं इस बार भी बीजेपी इसी फिराक में है। इसी के मद्देनजर पार्टी ने योगी के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को भी चुनाव मैदान में उतारने की रणनीति बनाई है। मौर्य को कौशांबी की सिराथू या प्रयागराज के फाफामऊ सीट से चुनाव मैदान में उतारने पर विचार हो रहा है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, योगी का चुनाव लड़ना तय है।
निशाने पर हैं काशी और मथुरा
राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद से बीजेपी काशी और मथुरा के मुद्दे को भुनाना चाहती है। बता दें कि, काशी विश्वनाथ का जीर्णोद्धार हो चुका है। और मथुरा को लेकर भी पार्टी ने अपनी आवाज बुंलद करना शुरु कर दिया है।