
भारत रत्न पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर CM योगी ने किया प्रतिमा पर माल्यार्पण
वर्ष 2018 में 1 लंबी बीमारी के बाद एम्स अस्पताल में और प्रधानमंत्री बाजपेई में आखिरी सांस ली थी।
लखनऊ: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की आज चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें प्रदेश भर में याद किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक समेत कई पार्टी के दिग्गज नेता मौजूद रहे। बता दें कि वर्ष 2018 में 1 लंबी बीमारी के बाद एम्स अस्पताल में और प्रधानमंत्री बाजपेई में आखिरी सांस ली थी।
'भारत रत्न', पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर आज लोक भवन परिसर में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। pic.twitter.com/HaY875ySTQ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 16, 2022
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट कर उनको श्रद्धांजलि दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ लोकभवन में उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा-लोकप्रिय जननेता, प्रखर राष्ट्रभक्त, ओजस्वी वक्ता, असंख्य कार्यकर्ताओं के प्रेरणा-पुंज, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। आपका शुचितापूर्ण राजनीतिक एवं सार्वजनिक जीवन लोकतंत्र हेतु सदैव आदर्श मानक रहेगा।
योगी सरकार मैं उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई के साथ काम करने वाले का सम्मान किया जाएगा। जिस पाठक ने कहा कि अटल जी ने देश को अखंडित भारत को अखंड भारत बनाने का संकल्प लिया था वही आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में बनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत क्या निर्णय लिया गया है कि एक भारत अखंड भारत का निर्माण होगा।