PoliticsTrending

लखनऊ: नगर विकास मंत्री शर्मा ने की 60 दिवसीय विशेष अभियान की शुरुआत

/पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए न्यूनतम कार्य के आधार पर चार बिंदुओं

लखनऊ: प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री ए0के0शर्मा ने नगरीय निकायों में सुविधाओं को बढ़ाने तथा शहरों को सुंदर बनाने के लिए आज से 60 दिन विशेष अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों/पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर नागरिक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए न्यूनतम कार्य के आधार पर चार बिंदुओं पर सख्ती से कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही नगर की आधारभूत व्यवस्था को भी मजबूत करने पर बल दिया।

नगर विकास मंत्री आज स्थानीय निकाय निदेशालय में सभी नगर निकायों के प्रमुखों/नगर आयुक्तों तथा अधिकारियों के साथ 60 दिवसीय विशेष अभियान को लेकर वर्चुअल बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री की स्वच्छ भारत की मंशानुरूप एवं मुख्यमंत्री की जनकल्याण की भावनाओं तथा नागरिकों की अपेक्षाओं के अनुरूप खरा उतरने के लिए सभी अधिकारी/कर्मचारी एवं पदाधिकारी अपने कार्य संस्कृति में बदलाव लाकर निकायों में सुविधाओं को बढ़ाने तथा शहरों को सुंदर बनाने के कार्य में अभी से लग जाएं। उन्होंने कहा कि सुबह उठते ही अपने वातावरण एवं घर के आसपास की साफ-सफाई करने की हमारी संस्कृति रही है, जिसे पुनः स्थापित करना है।इसके लिए हमें न्यूनतम काम के आधार पर खासतौर से 04 बिंदुओं पर सख्ती से कार्य करना होगा।

उन्होंने कहा कि नगरों की सुबह 5ः00 से 8ः00 बजे के बीच नियमित रूप से साफ-सफाई होनी चाहिए, जिससे कोई भी नगर पहले की अपेक्षा ज्यादा सा-सुथरा दिखे। इसके अलावा लिगेसी बेस्ट कचरे के ढेर की नियमित रूप से सफाई की जाए। इसके लिए डोर टू डोर कूड़े के कलेक्शन पर विशेष ध्यान दें और इसको मजबूती से लागू भी कराएं ।बरसात में पानी का कहीं भराव ना हो, इसके लिए नाली/नालों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित हो

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: