
पेरिस और सिंगापुर को पीछे छोड़, जानिए कौन दुनिया का सबसे महंगा शहर
इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने विश्व के सबसे महंगे शहरों लिस्ट जारी की है। लेकिन इस बार की लिस्ट ने हर किसी को चौका दिया है। इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट की लिस्ट में इस बार न तो पेरिस ने पहला स्थान पाया है न ही सिंगापुर को बल्कि इस बार का सबसे महंगे शहर का दर्जा इस्राइल का शहर तेल अवीव विश्व का सबसे महंगा शहर बना है।
तेल अवीव ने बढ़ती महंगाई ने वैश्विक स्तर पर लोगों के खर्चे को काफी बढ़ा दिया है। ‘वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स ‘ 173 शहरों में वस्तुओं और सेवाओं के लिए अमेरिकी डॉलर में कीमतों की तुलना करके संकलित किया गया है।
जानिए किस वजह से तेल अवीव बना सबसे महंगा शहर
तेल अवीव की राष्ट्रीय मुद्रा शेकेल की मजबूती डॉलर के मुकाबले बढ़ने के साथ परिवहन और किराने के सामान की कीमतों में वृद्धि के कारण रैंकिंग में ऊपर चढ़ गया। इस साल का डाटा अगस्त और सितंबर में एकत्र किया गया था।