
पृथ्वीराज का “हद कर दे” सांग का टीजर रिलीज, फैन्स ने दिया ये रिएक्शन
मुंबई : जून माह में रिलीज होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के गाने ”हद कर दे” का टीजर रिलीज हुआ है. फैंस के लिए इसके नए गाने का टीजर रिलीज कर दिया है। गाने के रिलीज होने की जानकारी अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। यह गीत फिल्म का लोकगीत है, इस गाने में अक्षय और मानुषी छिल्लर एक साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि पूरे गाने के लिए फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि 3 जून को फिल्म के साथ इसका पूरा ट्रैक रिलीज किया जाएगा।
ये भी पढ़े :- अक्षय कुमार की ”पृथ्वीराज” को टक्कर दे सकती है कमल हसन की ”विक्रम”, ट्रेलर हुआ रिलीज
ऐतिहासिक युग की याद दिलाएगा ये गाना
गुरूवार को रिलीज होने जा रहे है गाने में ऐतिहासिक युग के सेट और क्लासिक तरीके से होली मनाते अक्षय और मानुषी को देखकर आप भी उसी समय में पहुंच जाएंगे। टीजर में गाने के बीट्स आकर्षक और लिरिक्स शानदार है। इस गाने को सुनकर लगता है कि जल्द ही यह गाना लोगों के प्लेलिस्ट में शामिल हो जाएगा। अक्षय ने ट्विटर पर हद कर दे का टीजर शेयर करते हुए लिखा, ‘सम्राट पृथ्वीराज चौहान और राजकुमारी संयोगिता के साथ रंगों का त्योहार मनाएं। फिल्म 3 जून को आपके नजदीकी थिएटर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है।’
ये भी पढ़े :- बॉलीवुड फिल्म ‘जुगजुग जियो’ का ट्रेलर हुआ जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म ?
इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म
ट्रेलर जारी होने के दौरान अपनी आने वाली फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा था, ‘फिल्म में दिखाया गया सब कुछ प्रामाणिक और सही है। लोग इस कहानी से इतने लंबे समय से अज्ञात है।’ इसके अलावा एक्टर ने ट्विटर पर आधिकारिक ट्रेलर को साझा करते हुए लिखा था, ‘हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज सम्राट पृथ्वीराज चौहान को यशराज के साथ केवल 3 जून को अपने नजदीकी थिएटर में जरुर देखें।’