
संगम विहार में बस को लेकर लोगों ने किया बवाल, पांच लोगों की हुई गिरफ्तारी
दिल्ली। राजधानी दिल्ली में लगातार सामने आ रहे कोरोना के मामलों की वजह से दिल्ली ग्रेप व्यवस्था को शुरू कर दिया गया है। इसके साथ राजधानी में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इन नियमों के मेट्रो और बसों में मात्र 50 सवारी बैठने का आदेश दिया गया है। इसी वजह से बीते बुधवार को बस का इंतजार कर रहे लोग घण्टों तक बस स्टॉप पर खड़े रहे।
आज गुरुवार को भी ग्रेप नियम के चलते संगम विहार में कुछ ऐसा ही मामला हुआ। जिसके बाद बस का इंतजार करती भीड़ हिंसक हो गई और आक्रोशित लोगों शहर की तमाम बसों के साथ तोड़फोड़ जैसा काम किया। इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सरकार ने भले ही 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ बसें चलाने का एलान भले ही कर दिया हो लेकिन यात्रियों की संख्या के हिसाब से बसें नहीं बढ़ाई हैं। यही वजह है कि यात्रियों को बस के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।