
Black fungus से बिहार में मौतों का आंकड़ा हुआ दुगना
जहां एक तरफ बिहार कोरोना वायरस संक्रमण के मार को झेल रहा है वहीं दूसरी तरफ एक नई बीमारी काफी तेजी से फैलती नजर आ रही है इस बीमारी का नाम है ब्लैक फंगस ( Black fungus ) आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार के अंदर इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या पहले के मुकाबले दोगुनी होती जा रही है। दरअसल मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पटना में दो अस्पतालों में गुरुवार को दो नए ब्लैक फंगस के मरीज मिले हैं।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़: ब्लैक फंगस से महिला ने खोई आंखों की रोशनी, 30 से अधिक नए मरीज आए सामने
इनमें पटना एम्स में एक और आईजीआईएमएस में एक भर्ती हुए हैं। इस प्रकार अभी तक कुल आठ ब्लैक फंगस के मरीज सामने आए हैं। ऐसे मरीजों की संख्या अब बढ़ने लगी हैं। अब कुल ब्लैक फंगस के मरीज एम्स में चार, आईजीआईएमएस में दो और रूबन में दो भर्ती हैं।
मरीजों को देखकर चिकित्सकों का भी यही कहना है कि है तीनों मामले ब्लैक फंगस बीमारी के ही हैं जांच के बाद यह बात कंफर्म की जाएगी। वहीं आईजीआईएमएस में जो मरीज संदिग्ध मिले हैं, उनका इलाज शुरू हो गया है। आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि गुरुवार को एक कन्फर्म ब्लैक फंगस के मरीज भर्ती हुए हैं। वे पहले से शुगर के मरीज थे। बाद में कोरोना से संक्रमित हुए हैं। अभी मरीज की हालत स्थिर हैं।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़: ब्लैक फंगस से महिला ने खोई आंखों की रोशनी, 30 से अधिक नए मरीज आए सामने
डॉक्टरों से मिली जानकारी की मानें तो जब ब्लैक फंगस आंखों में नजर आने लगता है तो आंखों की पुतली गिर जाती है ऐसे में मरीजों की आंखों में गंभीर रूप से लालिमा आ जाती है और रोशनी जाने लगती है। ये सभी लक्षण ब्लैक फंगस के ही हैं, लेकिन जब तक पूरी तरह से फंगस की जांच नहीं हो जाती तब तक किसी के बारे में कन्फर्म नहीं किया जा सकता है।