
लखनऊ: पेट्रोल डीजल के साथ-साथ रसोई गैस के बढ़ते दामों को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश की योगी सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि अगला चुनाव आने तक देश में पेट्रोल की कीमत ₹250 के पार हो जाएगी। इतना ही नहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बकायदा महंगाई का गणित भी समझाया उन्होंने गणित को समझाते हुए कहा कि 12 दिन में 10 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में बकायदा इसका हिसाब समझाते हुए कहा जनता कह रही है कि 80 पैसे पर दिन लगभग ₹24 महीने के हिसाब से पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी होगी तो आगामी नगरी निकाय चुनाव नवंबर दिसंबर में होंगे तब तक पेट्रोल डीजल के दामों में ₹175 की वृद्धि हो जाएगी या नहीं आज के पेट्रोल डीजल के दाम ₹100 से बढ़कर ₹275 प्रति लीटर हो जाएंगे यह है भाजपाई महंगाई का गणित।