
TrendingUttar Pradesh
अलीगढ: शोरूम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों का सामान खाक
शोरूम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और आसपास की दुकानों के लोग भी
अलीगढ़: गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। अलीगढ़ के रेलवे रोड स्थित एक जूते के शोरूम में अचानक आग लग गई। शोरूम में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और आसपास की दुकानों के लोग भी दुकान बंद कर भागने लगे।
आग लगने की सूचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन उससे पहले शोरूम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
शोरूम में आग लगने से ऊपर बने गोदाम में रखा सामान भी जल गया। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा और दुकानदार सहमे हुए नजर आए।