
जालौन: विधानसभा चुनाव को लेकर सभी नेता चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। तीसरे चरण के लिए चल रहे चुनाव प्रचार पर आज शाम 6 बजे से रोक लग जाएगी। 20 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान होगा। ऐसे में आज तमाम नेता जनसंपर्क करके वोटर्स को साधने की कोशिश करेंगे।
जालौन में आज दिग्गज नेताओं का जमावड़ा रहेगा। जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव रैली को संबोधित करेंगे। वहीं असदुद्दीन ओवैसी, संजय निषाद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी उम्मीदवारों के समर्थन में वोट मांगेंगे।
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह भी जालौन में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। जिले में नेताओं की जनसभाओं को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।