
कानपुर: पीएम मोदी ने की ठग्गू के लड्डू की तारीफ, कहा- ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं…
पहले की सरकारों ने काम की कीमत नहीं समझी-पीएम मोदी
कानपुर: पीएम मोदी आज यूपी के कानपुर दौरे पर थे। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, कानपुर ही है जिसने पंडित दीनदयाल उपाध्याय वाजपेयी जैसे विजनरी व्यक्तित्व को गढ़ने में भूमिका निभाई है। आज इस खुशी में वरुण देवता भी जुड़ गए हैं।
हाजिर जवाब है कानपुर-पीएम मोदी
कनपुरिया हाज़िरजवाबी का कोई जवाब नहीं। ठग्गू के लड्डू पर जो लिखा, ऐसा कोई सगा नहीं। लेकिन मैं कहता हूं ये कानपुर ही है जहां किसी को दुलार न मिला हो।
पहले की सरकारों ने काम की कीमत नहीं समझी-पीएम मोदी
संगठन के काम से आता था तो सुनता था झाड़े रहो कलत्तरगंज। यूपी में पहले जिन लोगों ने सरकार चलाई उंन्होने समय की कीमत को कभी नहीं समझा, अमूल्य समय को गंवा दिया। उनकी प्राथमिकताओं में यूपी का विकास नहीं था। आज डबल इंजन की सरकार बीते समय मे टाइम का नुकसान हुआ उसे पूरा कर रहे हैं। देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे यूपी में बनरहा है,डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर भी यूपी में बन रहा है।