
India Rise Special
कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से 26 जनवरी तक बंद हुए स्कूल, अभिभावकों की बढ़ी चिन्ता
करनाल। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की वजह से शिक्षण संस्थानों पर बुरा असर पड़ रहा है। हरियाणा सरकार ने शिक्षण संस्थान ने 12 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का फैला लिया गया था। लेकिन अब कोरोना मामलों को देखते हुए सरकार ने शिक्षण संस्थानों को बंद करने की तारीखों को 26 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। स्कूल स्थानों को बढ़ने की वजह से मुखियाओं, अभिभावकों सहित स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ-साथ परीक्षाओं की चिंता सताने लगी है। स्कूल-कालेजों में अधिकतर सिलेबस अंतिम चरण में था। विद्यार्थी बेश्क शिक्षकों के संपर्क में हैं बावजूद कक्षा में पढ़ाई से वंचित रहना कैरियर पर असर डाल रहा है।