
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर भाजपा से सांसद हेमा मालिनी लखनऊ में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगती दिखेंगी। गृह मंत्री अमित शाह जी विपक्षी दलों पर निशाना साध कर भाजपा के लिए वोट मांगेंगे। राजधानी लखनऊ में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने की के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ हिंदुत्व को धार देने वाली फायर ब्रांड नेता उमा भारती का भी नाम शामिल है।
जानकारी के मुताबिक चौथे चरण 23 फरवरी को होने वाले मतदान से पूर्व 16 फरवरी से भाजपा के स्टार प्रचारक राजधानी लखनऊ में दिख सकते हैं। प्रत्याशियों और विधानसभा क्षेत्र में जनता के हिसाब से तैयार की गई गणित के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी इन सभी स्टार प्रचारकों को उन्हीं क्षेत्र में प्रचार के लिए भेज सकते हैं।