
किन्नौर भूस्खलन : तीन और शव हुए बरामद, मरने वालों की संख्या 28 पहुंची
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसारी में मंगलवार को तीन और शव मिलने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। ये भूस्खलन छेत्र में 11 अगस्त को हुआ था।
राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को निछार तहसील में राष्ट्रीय राजमार्ग 5 पर चौरा गांव में तीन और शव मिले हैं।
उन्होंने साथ ही जानकारी दी कि सोमवार रात को रोका गया खोज और बचाव अभियान आज सुबह फिर से शुरू हो गया ।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और पुलिस और होमगार्ड कर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से बचाव अभियान चलाया जा रहा हैं ।
11 अगस्त को निगुलसारी में बोल्डर और मलबा गिरने से यात्रियों को ले जा रही हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस सहित पांच वाहन दब गए। एचआरटीसी की बस किन्नौर रिकांग पियो से शुरू होकर हरिद्वार जा रही थी।
11 अगस्त को जब ये घटना घटी तब 13 लोगों को बचा लिया गया था।
राज्य सरकार ने इस घटना में प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच-पांच लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50000 रुपये का आर्थिक मुआवजा देने की घोषणा की थी।
ये भी पढ़े :- उत्तराखंड : मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य छेत्र में अब की इस योजना की शुरुआत