
लखनऊः विधानसभा 2022 उत्तर प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। हर दिन राजनीतिक दल अपनी जीत की इबारत लिखने के लिए सियासी शतरंज में गोंटिया सजा रहे है।शह मात का यह खेल अपने शबाब पर है। यही नही सत्ता धारी दल कैसे किये गए कार्यों को लोगों तक पहुंचाए और विपक्ष किस तरह जनता तक सरकार की विफलताओं का बखान करें अब उस पर तैयारियां जोर पकड़ रही है। बीजेपी ने एक 179 पेज की एक किताब छपवाई है और हर एक पन्ने में योगी सरकार की सफलता की कहानी लिखी गयी है। अब इसे चुनावी रणनीति के तहत 7 करोड़ लोगों तक पहुंचाया जाएगा।
किताब का नाम “उत्तर प्रदेश कहानी बदलाव की”
बीजेपी ने जिस किताब का प्रकाशन किया है उसका नाम है “उत्तर प्रदेश कहानी बदलाव की” इस किताब में योगी सरकार द्वारा पिछले 5 सालों में जो भी कार्य किए गए हैं उसे बताने की कोशिश की गई है। साथ ही योगी सरकार और पिछली सरकारों में क्या फर्क है वो भी इस किताब में विभिन्न विषयों में दर्शाया गया है।
17 विषयों पर केंद्रित है बीजेपी की प्रचार वाली किताब
बीजेपी की किताब ‘उत्तर प्रदेश कहानी बदलाव की’ के फ्रंट कवर में मोदी-योगी की वो चर्चित तश्वीर है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजभवन में योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ रख कर चर्चा कर रहे थे। इस किताब में कुल 17 विषय है जिसे कई पूर्व आईपीएस, लेखकों और पत्रकारों ने लिखा है। मुख्य रूप से एक्सप्रेस वे, एयरपोर्ट के साथ नई सिटी: विकास का नया युग, कानून कायदे से चला निष्पक्ष प्रशासन, बलवाइयों को मिला दंड: हुई कार्यवाई प्रचंड, लव जिहाद, धर्मान्तरण व गोवध के खिलाफ कड़े कानून: धर्म रक्षा-सर्वत्र सुरक्षा कानून जैसे विषयों को किताब में जगह दी गई हैं।