
TrendingUttar Pradesh
कानपुर: लखनऊ आ रही रोडवेज बस बनी आग का गोला, सभी यात्री सुरक्षित
कानपुर से लखनऊ आ रही आजादनगर डिपो की बस में आग देख राहगीरों और थाने के पास मौजूद सिपाहियों ने रोक लिया।
लखनऊ: कानपुर से 37 यात्रियों को लेकर आ रही रोडवेज बस में लखनऊ के बंथरा थाने के निकट आग लग गई। चलती बस में आग देखकर राहगीरों ने बस को रुकवाया। पुलिस ने बस के पीछे और साइड का शीशे को ईंट से तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। इस दौरान कानपुर-लखनऊ हाईवे पर कुछ देर के लिए लंबा जाम लग गया। बंथरा इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्र ने बताया कि कानपुर से लखनऊ आ रही आजादनगर डिपो की बस में आग देख राहगीरों और थाने के पास मौजूद सिपाहियों ने रोक लिया।
हिमाचल : CM की शपथ के लिए पहुंचे राहुल-प्रियंका, प्रतिभा सिंह बोलीं- बेटे का मंत्री बनना तय
पुलिस कर्मियों ने बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दे दी गई है। आग बस के इंजन में लगी थी। जिसकी भनक चालक को नहीं लगी। इसके चलते वह बस को चलाते हुए आ रहा था।