
नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड केस के मामले में राहुल गांधी (rahul gandhi) से आज पूछताछ जारी है, इसके लिए वह प्रवर्तन निदेशालय( ED ) के दफ्तर पहुंच चुके हैं | उनके साथ कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम है| कांग्रेस राहुल-सोनिया गांधी को मिले नोटिस का विरोध कर रही है | कांग्रेस ने आज किये जा रहे इस प्रदर्शन को ‘सत्याग्रह’ नाम दिया है |
ईडी दफ्तर के भीतर राहुल गांधी से पूछताछ लगातार जारी है। इस बीच भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के समर्थन में कांग्रेस आज उतरी है। जो जेल से बेल पर हैं उन्होंने घोषणा की है कि आओ दिल्ली को घेरो। एक जांच एजेंसी पर दबाव डालने के लिए कांग्रेस शासित मंत्रियों को आमंत्रित किया गया। एजेंसी पर इस तरह से दबाव डालने को आप क्या नाम देंगे?
नेशनल हेराल्ड केस: राहुल गांधी की पेशी आज, भाजपा बोली- भ्रष्टाचार भी ‘सत्याग्रह’ कर सकता है…
Congress leader Rahul Gandhi arrives at ED office after protest march
Read @ANI Story |https://t.co/shm1whlzLU#ED #RahulGandhi #Protest #Congress #NationalHeraldCase pic.twitter.com/vB90TZGIgP— ANI Digital (@ani_digital) June 13, 2022
एक ही परिवार को शेयर होल्डिंग दी गई: स्मृति
स्मृति ईरानी ने कहा कि अखबार के प्रकाशन के लिए एक ही परिवार को शेयर होल्डिंग दी गई और ये एक ही परिवार को इसलिए दी गई ताकि वे प्रकाशन न करें बल्कि रियल स्टेट का बिजनेस करें। स्मृति ने आगे कहा कि 2008 में इस कंपनी ने अपने ऊपर 90 करोड़ का कर्ज चढ़ा लिया था और फैसला किया कि अब ये कंपनी प्रोपर्टी के बिजनेस में उतरेगी।
लखनऊ: कांग्रेस के दिग्गज नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पुलिस ने किया नजरबंद, प्रदर्शन की थी तैयारी
स्मृति ने कहा कि 75 फीसदी मात्र उनकी हिस्सेदारी थी बाकी उनकी माता जी, मोती लाल बोरा और ऑस्कर फर्नांडीज जैसे नेताओं के पास थी।