
देहरादून के पलटन बाजार में दुकान खाली कराने को लेकर झगड़ा , चार लोगों का सर फटा
देहरादून : देहरादून(Dehradun) के पलटन बाजार( Paltan Bazar ) में दुकान खाली कराने को दो पक्षों में भयंकर विवाद हो गया। यह विवाद इतना बढ़ा की मार पीट तक पहुंच गया। जिसकी चपेट में आने से चार लोगों के सर भी फट गए। विवाद के दौरान जख्मी हुए लोगों को उपचार के लिए दून अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने घायलों के बयान दर्ज किए हैं। आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
ये भी पढ़े :- चारधाम यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रशासन ने जारी किए ये निर्देश ….
चौकी इंचार्ज मिथुन कुमार ने कही ये बात
चौकी इंचार्ज मिथुन कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, “रवि साहनी की पलटन बाजार मस्जिद के सामने दुकानें हैं। एक दुकान का एग्रीमेंट का समय खत्म हो गया है, ऐसे में रवि साहनी ने दुकान खाली करने के लिए कहा था। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया। किरायेदार पक्ष ने चुक्खूवाला मोहल्ला निवासी इंद्र तोमर, शिवालिक पुरम निवासी रवि साहनी, कारगी चौक निवासी विमलेश और संतोष यादव के सिर पर डंडे से वार किए। जिसके कारण वह बुरी तरह जख्मी हो गए।”
ये भी पढ़े :- देहरादून वेल्हम गर्ल्स स्कूल में फूटा कोरोना बम, इतने छात्र पाए गये कोविड संक्रमित
आरोपियों की गिरफ्तारी की उठी मांग
दूसरा पक्ष के बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा ने बताया कि, ” शहर में अराजकता का माहौल बना हुआ है। आरोपितों ने सुनियोजित तरीके से चारों पर हाकी, डंडे, बेसबाल व तलवारों से हमला किया है। यदि पुलिस आरोपितों को जल्द गिरफ्तार नहीं करती तो उन्हें आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।”