
प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में बड़ा खुलासा, एक महिला और भाई निकले हत्यारे
देहरादून । प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ। उत्तराखंड के दून जिले में बीते शनिवार को नेहरू कालोनी में देर रात एक महिला के घर मे प्रॉपर्टी डीलर का शव लटकता हुआ पाया गया। इस मामले की जांच कर रही नेहरू कालोनी पुलिस ने महिला और उसके भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं । इसके साथ ही पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही हैं , इसके अलावा प्रॉपर्टी डीलर की मौत से गुस्साए परिजनों ने मोहल्ले का घेराव क़ियाम
मामले की जांच कर रही पुलिस के मुताबिक, मृतक प्रॉपर्टी डीलर के भाई नरेंद्र सिंह बिष्ट ने महिला और उसके भाइयों पर शक जाहिर करते हुए, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अपने द्वारा दी गई तहरीर में मृतक के भाई ने बताया कि, “उनका भाई सुरेंद्र सिंह बिष्ट प्रापर्टी डीलर था। 15 जनवरी को वह रात करीब नौ बजे नवादा निवासी प्रभा देवी के घर गया था। प्रभा का भाई कुशराज कैंतुरा रात करीब पौने 10 बजे नरेंद्र के घर पहुंचा और बताया कि सुरेंद्र की मृत्यु हो गई है। नरेंद्र का आरोप है कि प्रभा और उसके भाइयों कुशराज व प्रकाश ने षड्यंत्र के तहत उनके भाई सुरेंद्र की हत्या की है।” पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।