
हिसार में सामने आई बिजली विभाग की लापरवाही, संसाधनों की वजह से कर्मी ने गंवाई जान
हिसार। हरियाणा के हिसार( Hisar) के मय्यड़ गांव में बिजली का खंभा लगाते समय बिजली विभाग(electricity department) कर्मी की खंभे से गिरकर मौत हो गयी. इस घटना में बिजली कर्मी 25 वर्षीय मंजीत की छाती, सिर व हाथ-पैर पर गहरी चोट लग गयी. चोट लगते ही आनन फानन में कर्मचारी को अस्पताल लेकर जाया गया, उपचार के दौरान कर्मी की मौत हो गयी. इस मामले में मृतक के पिता के बयान पर ठेकेदार अमरजीत के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। हादसे में मारे गएकर्मी के परिवार वालो ने कहा की, ठेकेदार ने मंजीत को बचाव के लिए सुरक्षा से संबंधित कुछ भी उपकरण नहीं दिए।
ये भी पढ़े :-राजकीय विद्यालयों तक पहुंचे 17 हजार से अधिक टैबलेट , जानिए कौन से छात्र उठा सकेंगे लाभ
संसाधनों के अभाव में बिजली कर्मी ने अपनी जान गवां दी। पुलिस को दी शिकायत में दिलबाग ने बताया कि, ”मय्यड़ गांव में बिजली निगम का पिछले कुछ दिनों से नए बिजली के खंभे लगाने का काम चल रहा है। पुराने खंभे उखाड़ जा रहे है। मंगलवार सुबह मंजीत भी खंभे लगवाने के लिए काम पर गया हुआ था। उस दौरान पुराना खंभा उखाड़कर ट्रैक्टर से नया खंभा लगवा जा रहा था। वह खंभा टूट गया और मंजीत पर गिर गया। वहां पर तीन कर्मी और काम कर रहे थे। इसके बाद मंजीत को शहर के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। वहां पर बुधवार देर रात को उसने दम तोड़ दिया।”