
प्रयागराज : पुलिस ने तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया
प्रयागराज : अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महान नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद आज तीसरे दिन तीसरे आरोपी को भी एसआईटी ने गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि तीसरे आरोपी संदीप तिवारी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है भेज जेल भेजा गया है। हत्या के मामले में आनंद गिरी आधा तिवारी और संदीप तिवारी को प्रयागराज के नैनी जेल में ही रखा गया। महान नरेंद्र गिरी ने इन तीनों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। संदीप तिवारी ने जमानत याचिका भी दाखिल की थी लेकिन कोर्ट ने जमानत अर्जी पर कोई फैसला नहीं सुनाया है।
गौरतलब है कि आनंद गिरी और आधा तिवारी पहले से ही पेश किए जा चुके हैं दोनों को भी कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
वहीं जेल में अपने आप को असुरक्षित बताते हुए आनंद गिरि ने सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर और कोड लाते वक्त उन पर कभी भी हमला हो सकता है।