
रणबीर की क्लिक की गई तस्वीरों शेयर करते हुए आलिया ने लिखा ये कैप्शन, फैन्स ने दिए ये रिएक्शन
ऐसा लगता है कि रणबीर कपूर को अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस आलिया भट्ट की तस्वीरें क्लिक करने में मज़ा आता है। तभी तो आलिया ने रनबीर के फोटोग्राफी टैलेंट को फ्लांट करते हुए शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कई तस्वीरें अपलोड कीं।
ये तस्वीरें दोनों की हाल की न्यू इयर वेकेशन की हैं। आलिया ने इन तस्वीरों के नीचे कैप्शन में लिखा, “casually flexing my boyfriend’s photography skills.”। आलिया की इन तस्वीरों को फैंस और दोस्तों ने पोस्ट को लाइक और कमेंट्स से भर दिया। आलिया की मां और अनुभवी स्टार सोनी राजदान ने दिल की आंखों वाले इमोटिकॉन्स के जरिए कामेंट किया है। वहीं अभिनेता अर्जुन कपूर ने लिखा #phirseuddchale”
बता दें कि आलिया और रणबीर तीन साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे हैं। दोनों को अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर प्यार हो गया था। 9 सितंबर 2022 को रिलीज होने वाली ‘ब्रह्मास्त्र’ में अमिताभ बच्चन, अक्किनेनी नागार्जुन और मौनी रॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन द्वारा निर्मित है।