
TrendingUttar Pradesh
ज्ञानवापी विवाद पर बीजेपी नेता विनय कटियार का बयान, उठाई ये मांग…
ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर एक मुस्लिम युवक ने आरी चलाई है। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अयोध्या: वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच बीजेपी नेता विनय कटियार ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। विनय कटियार ने कहा है कि, ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग पर एक मुस्लिम युवक ने आरी चलाई है। जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा है कि, मुस्लिम युवक ने शिवलिंग पर आरी चलाकर जांच की थी कि, ये फव्वारा है या फिर शिवलिंग। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया था, लेकिन सिर्फ पकड़ने से काम नहीं चलेगा। युवक के दोनों हाथ को काट लेना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, ज्ञानवापी को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है। इसलिए मस्जिद परिसर में मुस्लिमों के प्रवेश पर तुरंत रोक लगा देनी चाहिए।