
Chhattisgarh: सिर्फ 13 केंद्रों में ही लगेगी वैक्सीन, कई जिलों होंगे प्रभावित
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को 13 वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीनेशन किया जाएगा। जबकि, सरगुजा, बस्तर समेत अन्य जिलों में व्यवस्था प्रभावित रहेगी।
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य वैक्सीनेशन अधिकारी डॉक्टर वीआर भगत ने बताया कि सोमवार को दोपहर 3 बजे के करीब टीका आया। रखरखाव की व्यवस्था की वजह से देर हो चुकी थी।
इसके चलते जिलों को वैक्सीन वितरण नहीं हो पाया। सुबह सभी जिलों को वैक्सीन वितरण कर दिया जाएगा। सरगुजा, बस्तर संभाग जैसे अन्य दूरस्थ जिलों में टीका देर से पहुंचने की वजह से हो सकता है वहां टीकाकरण प्रभावित रहे।
आस-पास के जिलों में वैक्सीन मिलते ही वैक्सीनेशन शुरू कर देंगे। इधर, राजधानी में सोमवार शाम की स्थिति में 2,400 टीके शेष थे। जिला वैक्सीनेशन अभियान के नोडल अधिकारी राजीव पांडेय ने बताया कि टीका नहीं मिलने की वजह से मंगलवार के लिए 13 केंद्रों में वैक्सीनेशन का शेड्यूल तैयार किया गया है।
इसमें एम्स, हमर अस्पताल भाटागांव, मठपुरैना स्वास्थ्य केंद्र, हमर अस्पताल गुढ़ियारी, भारत नगर, जिला अस्पताल रायपुर, शहीद स्मारक भवन, मेडिकल कालेज, राजा तालाब, धरसीवां, मांढर, डोंडेकला स्वास्थ्य केद्रों में टीकाकरण होगा। टीका मिलने के बाद अन्य केंद्रों में भी इसकी शुरुआत की जाएगी।
बता दें कि राज्य में कोरोना संक्रमण की दर गिरकर 0.82 फीसद पर पहुंच गई है। राज्य में आज 36 हजार 056 सैंपलों की जांच हुई, जिनमें से मात्र 297 व्यक्ति कोविड संक्रमित पाए गए। राज्य में आज कोविड संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है।
राज्य के 20 जिलों में संक्रमण की दर अब एक प्रतिशत से भी नीचे पहुंच गई है। शेष आठ जिलों में यह दर एक प्रतिशत से लेकर अधिकतम 2.72 प्रतिशत तक है। प्रदेश में वर्तमान में कुल पाजिटिव मरीजों की संख्या 4517 है।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh: महादेव घाट पुल के पास मिला एक अज्ञात युवक व एक नवजात का शव