
नोएडा: एयरपोर्ट के शिलांयस पर विरोधियों पर जमके बरसे पीएम मोदी
यूपी की योगी सरकार ने इस का सपना देखा था- मोदी
नोएडा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और इस दौरे के दौरान उत्तर प्रदेश की जनता को सौगातों की बौछार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बुंदेलखंड की जनता को सौगात देने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के पश्चिमी की जनता को सौगात देने के लिए गौतम बुध नगर के जेवर पहुंचे। जहां उन्होंने जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का शिलान्यास किया।
गौरतलब है कि इस दौरान विरोधियों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारे देश में कुछ राजनीतिक दलों ने हमेशा अपने स्वास्थ्य का सर्वोपरि रखा। इन लोगों की सोच केवल स्वार्थ अपना खुद का परिवार का विकास जबकि भाजपा की सोच हम राष्ट्र प्रथम की भावना पर चलते हैं। सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास हमारा मंत्र है।
यूपी की योगी सरकार ने इस का सपना देखा था- मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट का सपना उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देखा था। उत्तर प्रदेश की केंद्र की जो सरकारें पहले थी उन्होंने हमेशा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास को नजरअंदाज किया जिसका एक उदाहरण जेवर एयरपोर्ट है। लेकिन दो दशक पहले यूपी की भाजपा सरकार ने इस प्रोजेक्ट का सपना देखा बाद में यह एयरपोर्ट अनेक सालों तक दिल्ली और लखनऊ में पहले जो सरकारें रहीं उनकी खींचतान में उलझा रहा यूपी में पहले जो सरकार थी उस ने तो बकायदा चिट्ठी लिखकर तक कि केंद्र सरकार को कह दिया था कि इस एयरपोर्ट के प्रोजेक्ट को बंद कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि अब देश में डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से लगा था काम हो रहा है और हम उसी एयरपोर्ट के भूमि पूजन के साक्षी बन रहे हैं।
पहली बार उत्तर प्रदेश को मिलना शुरू हुआ उसका हक
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों ने जिस उत्तर प्रदेश को अभाव और अंधकार में बनाए रखा। पहले की सरकारों ने जिस उत्तर प्रदेश को हमेशा झूठे सपने दिखाए वही उत्तर प्रदेश आज राष्ट्रीय नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय छाप छोड़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के 7 दशक बाद पहली बार उत्तर प्रदेश को मिलना शुरू हो जिसका वह हमेशा हकदार रहा है।