Uttar Pradesh

आज गोरखपुर दौरे पर सीएम योगी, दो कोविड अस्पताल जनता को करेंगे समर्पित

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गोरखपुर आएंगे। उनके यहां दोपहर बाद पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान वह 300 बेड के दो अस्पताल जनता को समर्पित करने के साथ ही एम्स, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। साथ ही वर्तमान के साथ ही कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चल रही तैयारियों आदि के बारे में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ही स्वास्थ्य विभाग एवं प्रशासन के अफसरों के साथ बैठक करेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर देर शाम तक शासन से प्रोटोकॉल नहीं जारी हो सका था। मगर प्रशासनिक अमला सोमवार को दिन भर तैयारियों में जुटा रहा।

मुख्यमंत्री मिर्जापुर से दोपहर बाद करीब दो बजे गोरखपुर आएंगे। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक वह सीधे बड़हलगंज स्थित होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज पहुंच सकते हैं, जहां वह 100 बेड के कोविड अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। सोमवार को कमिश्नर जयंत नार्लिकर, डीएम के. विजयेंद्र पांडियन और सीडीओ इंद्रजीत सिंह ने वहां पहुंचकर तैयारियां भी जांचीं।

यह भी पढ़ें : यूपी: ब्लैक फंगस का तेजी से हमला, नॉन कोविड मरीज भी आ रहे चपेट में

प्रशासन का कहना है कि उनकी तैयारियां पूरी हैं। मुख्यमंत्री 25 या 26 में किसी भी दिन इसका शुभारंभ कर सकते हैं। इस कार्यक्रम की सही तस्वीर मंगलवार की सुबह ही स्पष्ट हो सकेगी। इसके बाद मुख्यमंत्री एम्स में 200 बेड के कोविड अस्पताल की तैयारियों का जायजा लेंगे। वहां से जिला अस्पताल आएंगे जहां वह 50 बेड के पीडियाट्रिक आइसीयू (पीकू) का निरीक्षण कर सकते हैं। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए जिला अस्पताल समेत जिले के सभी पीकू में बच्चों के बेड तैयार किए जा रहे हैं।

इंसेफेलाइटिस वार्ड का करेंगे निरीक्षण, समीक्षा भी करेंगे
जिला अस्पताल से निकलने के बाद मुख्यमंत्री बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाएंगे और वहां कोविड एवं पोस्ट कोविड से निपटने की तैयारियों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री वहां इंसेफेलाइटिस वार्ड एवं बच्चों के लिए बने अन्य वार्डों का भी निरीक्षण कर सकते हैं। मेडिकल कॉलेज में ही वह प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर चल रही तैयारियों की समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें गोरखपुर के अधिकारी मौजूद रहेंगे जबकि गोरखपुर मंडल के अन्य जिलों और बस्ती मंडल के सभी जिलों के अफसर वर्चुअल जुड़ेंगे। मेडिकल कॉलेज से मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर जाएंगे।

26 को 200 बेड के कोविड अस्पताल का करेंगे शुभारंभ
मंगलवार को मंदिर में ही रात्रि विश्राम के बाद 26 मई को सुबह मुख्यमंत्री, महायोगी गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय परिसर में बने कोविड अस्पताल का शुभारंभ करेंगे। बोइंग कंपनी के सहयोग से वहां 200 बेड का अस्पताल संचालित किया जा रहा है लेकिन वर्तमान समय में मरीजों की कम संख्या को देखते हुए शुरुआत 100 बेड से ही होगी। इस अस्पताल में ऑक्सीजन बनाने वाला प्लांट भी लगाया जाएगा मगर फिलहाल ऑक्सीजन सिलिंडर से ऑक्सीजन की आपूर्ति होगी। इसका संचालन केयर इंडिया करेगी। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री वहां से देवरिया व कुशीनगर जिलों के दौरे पर भी जा सकते हैं।

Follow Us
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
%d bloggers like this: