
TrendingUttar Pradesh
कल अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्य अम्बेडकर जयंती के अवसर पर कोतवाली के सामने स्थित अम्बेडकर
उत्तर प्रदेश सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को बरेली में रहेंगे। भाजपा महानगर के मीडिया प्रभारी ने डिप्टी सीएम का कार्यक्रम जारी किया है जिसके अनुसार केशव प्रसाद मौर्य अम्बेडकर जयंती के अवसर पर कोतवाली के सामने स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे साथ ही वो आईएमए में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और सर्किट हाउस में विभागीय अफसरों के साथ बैठक करेंगे। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए भाजपा के नेता तैयारियों में जुट गए हैं।
ये रहेगा कार्यक्रम
केशव प्रसाद मौर्य राजकीय हेलीकाप्टर से सुबह 10:25 मिनट पर लखनऊ से प्रस्थान कर 11:35 पर बरेली पुलिस लाइन पहुंचेंगे। पुलिस लाइन से डिप्टी सीएम कोतवाली के सामने अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। जिसके बाद वो आईएमए हॉल आएंगे जहां पर विचार गोष्ठी और अनु वर्ग सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आईएमए के बाद डिप्टी सीएम सर्किट हाउस जाएंगे जहां पर विभागीय अफसरों के साथ बैठक करने के बाद 3:55 मिनट पर लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।