
मत्स्य विभाग में लागू होने जा रही आउटसोर्सिंग की सुविधा, मंत्री डॉ. संजय निषाद ने लिखा पत्र
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट और मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने शनिवार को मत्स्य निदेशालय में अधिकारियों के साथ विभाग की समीक्षा बैठक की। इसके बाद उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया को संबोधित किया।
मत्स्य विभाग मंत्री डॉ. संजय निषाद ने बातचीत में कहा कि विभाग को उत्तम विभाग बनाने की कवायद में जुटा हुआ हूं। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को आगे बढ़ाना, योजनाओं को धरातल पर पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि विभागीय बैठक में जिला और मंडल स्तर के अधिकारी शामिल हुए थे।
रोजगार देना और राजस्व बढ़ाना हमारी प्राथमिकता
कैबिनेट मंत्री डॉ. निषाद ने बताया कि कर्मचारियों की निजी समस्याओं के बारे में बातचीत हुई है। तालाबों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। लाभार्थियों की भी सूचि तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं से लाभान्वित करने का लक्ष्य दिया गया है। मछली पालन को बढ़ावा देने, रोजगार देने, राजस्व को बढ़ाना ही हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि आउटसोर्सिंग की भी व्यवस्था लागू करने के लिए शासन को पत्र लिखा है।